मोंठ में सपा नेता दीप नारायण सिंह ने की महाकाली की आरती
मोंठ : कस्बे के खटकियाने मोहल्ले में विराजमान मां महाकाली की भव्य महाआरती में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। रात 8 बजे हुई इस आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दीप नारायण सिंह ने विधिविधान से आरती कर मां काली से जनकल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। आरती के दौरान ढोल-नगाड़ों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोंठ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पंडाल की भव्य सजावट और भक्तों की अपार भीड़ चर्चा का विषय बनी रही। पूर्व विधायक के शामिल होने से श्रद्धालुओं में उत्साह और बढ़ गया। आयोजकों ने दीप नारायण सिंह का स्वागत कर आभार प्रकट किया। श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना की।