Home » Uncategorized » सहाव गांव में नालियां चोक, जलभराव और गंदगी से परेशान ग्रामीण

सहाव गांव में नालियां चोक, जलभराव और गंदगी से परेशान ग्रामीण


महीनों से नहीं हुई सफाई, मच्छरों के प्रकोप से बढ़ा संक्रमण का खतरा

जालौन। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में नालियों की सफाई न होने से स्थिति बद से बदतर हो गई है। नालियों के चोक होने से गलियों में गंदा पानी भर रहा है और गंदगी के चलते मच्छर पनपने लगे हैं। इससे ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।

ग्राम सहाव निवासी कुलदीप, राजपाल, अमन, राजू, वीरू, रविंद, प्रशांत त्रिपाठी, राजवीर, विनय दुबे, सरस दीक्षित, मधुकर त्रिपाठी, अभिमन्यु सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि शिव मंदिर, रामलीला मैदान और छोटे खान के दरवाजे के सामने वाली गली की नालियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि सिल्ट और घास-फूस जम जाने से नालियां पूरी तरह चोक हो गई हैं। इसके चलते गंदा पानी गलियों में बह रहा है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए, जिससे उन्हें गंदगी और जलभराव से निजात मिल सके।

✍️ नीरज श्रीवास्तव, पत्रकार बोहदपुरा


68 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *