मोंठ में किसान गोष्ठी का आयोजन, विधायक ने किया किसानों से संवाद
मोंठ (झाँसी)। नगर स्थित किसान सहकारी समिति कार्यालय परिसर में रविवार को एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत एक भव्य किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष राजाराम अहिरवार ने की।
गोष्ठी में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक जवाहर लाल राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। एम-पैक्स जैसी योजनाएं किसानों को सहकारी संस्थाओं से जोड़ने और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सदस्यता लेकर इसका लाभ उठाएं और दूसरों को भी जोड़ें। विधायक ने बताया कि सरकार सहकारी समितियों के माध्यम से खाद-बीज वितरण, कृषि ऋण, भंडारण सुविधा समेत अन्य योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को अब बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिल रही है और सीधा लाभ खातों में पहुंच रहा है।
सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार और जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार ने सदस्यता अभियान की प्रक्रिया और लाभों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एम-पैक्स से जुड़ने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर सहकारी सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अजय शुक्ल ने किया।इस मौके पर किसान संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नायक, युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष कपिल मुदगिल, मंडल अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चौहान,सुरजीत लोधी, मिथिलेश तिवारी, राजा जौरा, विमलेश दुबे,बालकदास प्रजापति, बलबीर सिंह, राकेश साहू, गोलू यादव, हरि साहू, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।