शीतला माता मंदिर से निकली चुनरी यात्रा
काली माता मंदिर रामगढ़ चढ़ाई गई 191 मीटर लंबी चुनरी
भांडेर । नगर में जय माई सेवा समिति द्वारा 191 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो जिसको लेकर कई थानों का पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।
यात्रा की शुरुआत मोंठ तहसील में पड़ने वाली ध्वार वाली शीतला माता मंदिर से की गई। सुबह 6 बजे से शुरू हुई चुनरी यात्रा दोपहर 3 बजे भांडेर स्थित काली माता मंदिर रामगढ़ पर चढ़ाई गई। यात्रा द्वार से प्रारम्भ होके शाहपुर बस स्टैंड, खाई का बाज़ार, हनुमंत पुरा, पटेल चौराहा, तहसील कार्यालय, लहार रोड, पत्नवाली माता मंदिर होते हुए रामगढ़ पहुंची। चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें, वहीं नगर में जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शनिवार की शाम 191 मीटर लंबी चुनरी ग्राम रामगढ़ में स्थित काली माता मंदिर पर पहुंची। जहां पर चुनरी माता को समर्पित की गई।
शीतला माता मंदिर से 191 मीटर लंबी चुनरी यात्रा लेकर रामगढ़ माता मंदिर पहुंचे भक्त, चुनरियां माँ को की समर्पित
शारदीय नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर नौ वर्षों से निकाली जा रही चुनरी यात्रा ।
इस बार चुनरी यात्रा में वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की भव्य झांकी, डीजे बैंड, माता की झांकी व गौ संरक्षण का संदेश देते हुए साथ चली गौ माताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। चुनरी यात्रा में 301 कलश लेकर महिलाएं शामिल हुईं। वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे पेड़ भरते हुए माता के मंदिर पर पहुंचे। यात्रा के दौरान भांडेर एसडीओपी पूनम चंद्र यादव, थाना प्रभारी कोमल परिहार सहित सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा की स्थिति को संभाला।
LockIcon
