जालौन 28 सितम्बर । घर से लाइब्रेरी जा रही छात्रा को देखकर शोहदे ने अश्लील बातें कहीं। पीड़ित छात्रा ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम वह घर से लाइब्रेरी में पढ़ने लिए जा रही थी। जब वह रास्ते में थी तभी मोहल्ला नारोभास्कर निवासी आरिफ रास्ते में मिल गया और वह उसे देखकर अश्लील बातें कहने लगा। जिसे सुनकर उसने शर्मिंदगी महसूस की। इतना ही नहीं वहां से निकलने वाली अन्य महिलाएं व युवतियां को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
103 Views