। फाइल फोटो: चतुर सिंह
जालौन। बाथरूम में हैंगर टांग रहे युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी चतुर सिंह शनिवार की सुबह बाथरूम में हैंगर लगा रहा था। बाथरूम में हैंगर लगाते समय बिजली का एक तार निकलकर उसको छू गया। तार छूने से उसमें आ रहे करंट के चलते युवक उसी में चिपक गया। आवाज सुनकर जब तक परिजनों ने प्लग आदि को हटाया तब तक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुचंी पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
131 Views