समथर — थाना समथर में थाना समाधान दिवस का आयोजन थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर पांच शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमे एक का मौके पर निस्तारण हुआ शेष चार प्रार्थना पत्र संबंधित को निस्तारण के लिये दिये गये । कस्वा समथर निवासी प्रकाशचन्द्र ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने,ग्राम चिरगांव खुर्द निवासी रामश्री ने जमीन की नाप कराये जाने,ग्राम बहादुरपुर निवासी श्यामसुन्दर ने परिवार द्वारा सामूहिक रूप से लगाये गए ट्यूबबेल से भाई द्वारा पानी नहीं देने,ग्राम बहादुरपुर निवासी आनंद कुमार ने पट्टे की जमीन की नाप कराकर कब्जा दिलाये जाने,ग्राम दतावली कला निवासी मूलचंद ने विपक्षी द्वारा गाली गलौज कर जान से मार डालने की धमकी देने का प्रार्थना पत्र दिया । एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ । शेष प्रार्थना पत्र निस्तारण के लिये संबंधित को दिये गये । इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट=पप्पन नगाइच समथर