Home » Uncategorized » झांसी के समथर में नवरात्रि पर्व पर नगर में धार्मिक वातावरण बना हुआ है। दुर्गा पंडालों में माई की जय जय कार मची हुई है।

झांसी के समथर में नवरात्रि पर्व पर नगर में धार्मिक वातावरण बना हुआ है। दुर्गा पंडालों में माई की जय जय कार मची हुई है।

समथर — शारदीय नवरात्र पर नगर का बातावरण भक्तिमय बना हुआ है । देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । नगर में बिभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडालों में आदि शक्ति माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । प्रतिमा स्थापित पंडालों में नित्यप्रति पूजन के उपरांत सुबह शाम होने बाली आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । पंडालों में प्रतिदिन बिभिन्न मनमोहक झांकियों को सजाया जा रहा है एवं भजन संध्या,कीर्तन,अछरी गायन,आदि धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है । देवी मंदिरों पर प्रतिदिन भब्य सजावट के साथ विग्रहों का मनमोहक श्रृंगार एवं झांकियां सजाई जा रहीं हैं । प्रातःकाल से ही महिलाओं की कतार मंदिरों पर जलाभिषेक के लिये लग जाती है । नगर में डेढ़ दर्जन देवी पंडालों में मूर्ति स्थापना की गई है जहां प्रतिदिन सुबह शाम आरती के बाद भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं । नगर के चुंगी नाका कटरा में नव युवक बाल मण्डल द्वारा स्थापित मूर्ति पंडाल में आचार्य पं रामआसरे नगाइच द्वारा बैदिक बिधान से पूजन व आरती कराने के उपरांत भजन संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें देवी भजनों पर भक्त श्रोतागण भाव बिभोर हो गए । इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । चारों ओर मातारानी के जयकारों की धूम मची हुई है । नगर का बातावरण देवीमय बना हुआ है ।

रिपोर्ट =पप्पन नगाइच समथर

97 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *