समथर — शारदीय नवरात्र पर नगर का बातावरण भक्तिमय बना हुआ है । देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । नगर में बिभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडालों में आदि शक्ति माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । प्रतिमा स्थापित पंडालों में नित्यप्रति पूजन के उपरांत सुबह शाम होने बाली आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । पंडालों में प्रतिदिन बिभिन्न मनमोहक झांकियों को सजाया जा रहा है एवं भजन संध्या,कीर्तन,अछरी गायन,आदि धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है । देवी मंदिरों पर प्रतिदिन भब्य सजावट के साथ विग्रहों का मनमोहक श्रृंगार एवं झांकियां सजाई जा रहीं हैं । प्रातःकाल से ही महिलाओं की कतार मंदिरों पर जलाभिषेक के लिये लग जाती है । नगर में डेढ़ दर्जन देवी पंडालों में मूर्ति स्थापना की गई है जहां प्रतिदिन सुबह शाम आरती के बाद भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं । नगर के चुंगी नाका कटरा में नव युवक बाल मण्डल द्वारा स्थापित मूर्ति पंडाल में आचार्य पं रामआसरे नगाइच द्वारा बैदिक बिधान से पूजन व आरती कराने के उपरांत भजन संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें देवी भजनों पर भक्त श्रोतागण भाव बिभोर हो गए । इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । चारों ओर मातारानी के जयकारों की धूम मची हुई है । नगर का बातावरण देवीमय बना हुआ है ।
रिपोर्ट =पप्पन नगाइच समथर