जालौन 28 सितम्बर।अज्ञात कारणों के चलते घर में बने आगन के जाल से रस्सी का फंदा बनाकर युवक ने फांसी लगा ली। फांसी लगाने के कारण युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला चौधरयाना निवासी अरविंद विश्वकर्मा 40 वर्ष पुत्र अशोक कुमार शुक्रवार की सांय घर में अकेले थे। पत्नी निर्मला देवी, मां रेखा व पिता अशोक कुमार काम पर गये थे। बाबा दादी के साथ पुत्र नैतिक 15 वर्ष व पुत्री वैष्णवी 17 वर्ष भी गयी थी। घर में अकेले युवक ने करीब 6 बजे घर के आंगन में डले लोहे के जाल में रस्सी का फंदा फंसा दिया। रस्सी के फंदा से उसने फांसी लगा ली। फांसी लगा लेने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जब परिजन करीब साढ़े 6 बजे घर पहुंचे तो युवक फंदा से लटक रहा था।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र व चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने शव को रस्सी से उतरवाया तथा विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घर के बड़े बेटे द्वारा आत्महत्या करने के बाद घर में मातम पसरा है तथा पूरा परिवार दुखी है। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रम्ह तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा