Home » Uncategorized » मोंठ में मिशन शक्ति अभियान के तहत मोंठ कोतवाली में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी।

मोंठ में मिशन शक्ति अभियान के तहत मोंठ कोतवाली में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी।

मोंठ में मिशन शक्ति अभियान के तहत मोंठ कोतवाली में छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी।

मोंठ (झाँसी)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शनिवार को मोंठ कोतवाली में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कुम्हरार और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने कोतवाली का भ्रमण किया और पुलिस व्यवस्था को नजदीक से समझा।
कार्यक्रम में मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने छात्राओं को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया स्कैम, छेड़खानी, घरेलू हिंसा, बालिका सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर फ्रॉड, फेक आईडी और ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। कोतवाल ने छात्राओं को “1090 महिला हेल्पलाइन”, “112 आपातकालीन सेवा” और “1098 बाल कल्याण हेल्पलाइन” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सेवाओं के माध्यम से कभी भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, डरने की नहीं, जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है। छात्राओं ने कोतवाली परिसर में बने कंट्रोल रूम, हवालात और दस्तावेज अनुभाग का अवलोकन किया और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत हुईं। छात्राओं ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अब उन्हें पुलिस से डर नहीं बल्कि विश्वास हुआ है। इस अवसर पर विद्यालयों की शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। मिशन शक्ति के तहत इस पहल को बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रजनीकांत सिंह, अवधेश कुमार, महिला आरक्षी नेहा शाश्वत, हेड कांस्टेबल डीके तिवारी,पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंज बिहारी शर्मा, सहायक अध्यापक श्री मति सरिता देवी कांकर, लोकेश रावत, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अध्यापक सुमन कुमारी, मोहिनी मिश्रा सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

283 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *