नवरात्रि में महिला सुरक्षा को लेकर सीओ मोंठ ने दिए सख्त निर्देश।
मोंठ= नवरात्रि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीओ मोंठ अजय श्रोतिय ने सर्किल के सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडालों में विशेष रूप से आरती के समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। सीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी पंडालों में पुलिस भ्रमणशील रहे,और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने सिविल ड्रेस में महिला आरक्षियों की तैनाती करने को कहा, जो भीड़ में नजर बनाए रखेंगी।
इसके साथ ही, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। सीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।