सेमरी में प्राचीन मंदिर में निर्माण के बाद मूर्तियों की पुनः स्थापना पर हुआ विशाल भंडारा।
मोंठ= मोंठ तहसील के ग्राम सेमरी में स्थित प्राचीन मंदिर के निर्माण के बाद मूर्तियों के पुनः स्थापित होने के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अखंड सीताराम धुनी के समापन पर शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालु उपस्थित हुए। भक्तों ने सीताराम नाम के संकीर्तन में भाग लिया और प्रभु के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंदिर परिसर में सेवा कार्य किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्षों पुराने मंदिर में अंजनी माता और श्री हनुमान जी की मूर्तियों का पुनः प्राण-प्रतिष्ठा के साथ स्थापना की गई है।
भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव के युवाओं ने व्यवस्था संभालते हुए सहयोग किया। आयोजन में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ समापन किया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन को गांव की एकता और आस्था का प्रतीक बताया।
रिपोर्ट=एस. एस. चक्रवर्ती सेमरी