सेमरी क्षेत्र की जर्जर सड़कों से आमजन परेशान
मोंठ= सेमरी और इसके आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सड़क के दोनों ओर झाड़ियों के अत्यधिक बढ़ने से रास्ता संकरा हो गया है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को झाड़ियों की वजह से रास्ता पार करना मुश्किल हो रहा है। कई बार झाड़ियों में छिपे कांटे वाहन चालकों को घायल कर देते हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और झाड़ियों की कटाई कर रास्ता साफ किया जाए। लोगो ने बताया कि सेमरी करकोस मार्ग , लुधियाई रामनगर मार्ग, नंदखांस नंदसिया मार्ग, सेमरी सम्पर्क मार्ग पावई, नांदखास स्टेशन परगहना मार्ग, गड़ूका करकोस मार्ग, फतेहपुर खेरा मार्ग आदि खराब स्थिति में हैं। जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट=एस. एस. चक्रवर्ती सेमरी