समथर — मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज समथर की कक्षा 12 की छात्रा मोहिनी को एक दिन का थाना इंचार्ज बनाया गया । इस अवसर पर एक दिन की थाना इंचार्ज बनी छात्रा मोहिनी एवं अन्य छात्राओं ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना के बिभिन्न पटलों व पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली । मोहिनी ने महिला सुरक्षा, बालिकाओं की शिक्षा और समाज में महिलाओं की भागीदारी को लेकर अपने विचार भी रखे ।
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना एवं उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना है ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में मजबूती से खड़ी हो सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बेटियों का मानसिक विकास होता है और उन्हें समाज में अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिलता है । एक दिन की थानाध्यक्ष बनी छात्रा मोहिनी ने कहा कि यह उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव है और इससे उन्हें समाजसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है । इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रीति मिश्रा, जयकुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज सुभाषचंद्र,विनोद सिंह यादव, शिवबीर सिंह,अशोक सिंह आदि मौजूद रहे !
रिपोर्ट=पप्पन नगाइच समथर