समथर — उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत नगर के नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला सुरक्षा महिला, स्वालंबन एवं महिलाओं के अधिकार के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना एवं बिशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र कुमार चौधरी और डी पी एम नेहा सक्सेना मौजूद रहे । कार्यक्रम के आरम्भ में बिद्यालय की प्रधानाचार्या शिवकान्ती ने उपस्थितअतिथियों एवं महिला पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बिद्यालय की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने बाली छात्राओं,बिद्यालय की अध्यापिकाओं एवं महिला आरक्षियों को बुके एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महिला पुलिस आरक्षी ज्योत्स्ना एवं जूली वर्मा ने बालिकाओं को कानून संबंधी जानकारी,महिला हेल्पलाइन नंबर एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बिस्तार से बताया । उन्होंने बालिकाओं को जागरूक करते हुये कहा कि महिला की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च है । उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 पुलिस, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि महिलाओं बेटियों को पुलिस सहायता के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करना चाहिए। जिसमें महिलाओं के नाम गुप्त रखे जाते हैं। तथा पीडित महिला की समस्याओं का निदान किया जाता है । स्कूल जाते समय कोई भी लड़का छींटाकशी व अभद्र व्यवहार करता है तो परिजनों को बताएं और पुलिस की सहायता लें। इसके अलावा 112 पुलिस का उपयोग कर सकती हैं । बालिकाओं को पढ़ाई करने के साथ साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए जिससे आपात स्थिति में वे स्वयं का बचाव कर सकें । सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत कर सहायता ले सकती हैं । इस मौके पर बिद्यालय स्टाफ के अलावा उपनिरीक्षक गंभीर सिंह,विनोद कुमार,पीयूष राव मनोज गुप्ता,प्रकाशचंद्र झां, अनिल कुमार,आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट=पप्पन नगाइच समथर