Home » Uncategorized » दशहरा से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध बारूद का जखीरा

दशहरा से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध बारूद का जखीरा


जालौन में घर के बाहर खड़े लोडर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद, मालिक गिरफ्तार

जालौन, 23 सितम्बर।
दशहरा पर्व पर बिक्री के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे बारूद के जखीरे को पुलिस ने सोमवार की रात पकड़ लिया। नगर के मोहल्ला चिमनदुबे में एक घर के बाहर खड़े बारूद से भरे लोडर को जब पुलिस ने रोका और कागजात मांगे तो मालिक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से लोडर और बारूद जब्त कर लिया तथा मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली थी कि मोहल्ला चिमनदुबे में बारूद से भरा एक लोडर खड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह हमराहियों बृजबीर सिंह, विश्वनाथ प्रताप, विवेक राजपूत तथा चालक मुकेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस टीम को वहां चिमनदुबे निवासी मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद आविद के घर के बाहर बारूद से भरा लोडर खड़ा मिला। जब पुलिस ने बारूद के कागजात मांगे तो हामिद कोई प्रमाण नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने लोडर को सीज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

बरामद बारूद की जांच में भारी मात्रा में पटाखों का सामान मिला। इनमें शामिल हैं—

10 अदद गत्ता कंपनी रावण बम (देशी सूतली बम)

2 बोरी देशी सूतली बम

3 गत्ता कंपनी बिग पाप (देशी दीवार पटाखा)

बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


✍️ नीरज श्रीवास्तव


151 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *