मोंठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का मोंठ क्षेत्र में जगह-जगह सपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया ।
सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भजौंद हाईवे पर स्थित मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह का स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किये।
इस मौके पर दीपांकर यादव मून राजा यादव सेमरी सहित तमाम मौजूद रहे।
इसके अलावा सेमरी टोल प्लाज़ा पर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने स्मृति चिह्न एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया। अरविन्द वशिष्ठ ने क्षेत्रीय किसानों से की मुलाकात कराई एवं क्षेत्र में खाद एवं बीमा ना मिलने या बहुत कम राशि मिलने के सम्बंध में अपनी समस्याओं से शिवपाल सिंह को अवगत कराया। उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव भोजला ,राधे लाल बौद्ध,, ज्ञान सिंह परिहार,जयदेव शिवहरे, संजय पाल, विजय झाँसिया, हरिओम पाल बावरी, बिक्रम सिंह यादव, नीरज यादव मरोड़ा, आदि मौजूद रहे।
