दुर्गा पंडालों का किया निरीक्षण, मूर्ति विसर्जन रूट का लिया जायजा
मोंठ (झांसी)। सोमवार की रात 8 बजे नगर में दुर्गा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण अभियान चलाया। एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, सीओ मोंठ अजय श्रोतिय और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख दुर्गा पंडालों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मूर्ति विसर्जन के संभावित रूट की भी गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुर्गा समिति पदाधिकारियों से वार्ता कर पंडालों की सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए।
एसडीएम अवनीश तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि रूट पर अवरोधक न हों और रास्ते पूरी तरह साफ-सुथरे हों। सीओ अजय श्रोतिय ने पुलिस बल को रूट पर मुस्तैद रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि विसर्जन के दिन पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी, साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी।अधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की कि शांति और सौहार्द बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान नगर के कई गणमान्य नागरिक और समिति पदाधिकारी भी मौजूद रहे।