जालौन 1 सितम्बर । बुढ़वा मंगल महापर्व को हनुमान मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। नगर के प्रमुख हनुमानजी के मंदिरों में साफ सफाई व साज सज्जा का काम हो रहा है तथा दुकानें लगने लगी है। भाद्रपद मास के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। 2 सितंबर को बुढ़वा मंगल को लेकर लोगों में विशेष आस्था है। इसीलिए हनुमान भक्त इसे त्योहार के रूप मनाते हैं। उरई मार्ग स्थिति हनुमानजी मंदिर श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है। यहां पर हनुमानजी की प्रतिमा को सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर की साफ सफाई व साज सज्जा का काम चल रहा है। मंदिर के पुजारी कमलेशजी ने बताया कि बुढ़वा मंगल के मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा 21 फुटा हनुमान मंदिर, फाटक वाले हनुमान मंदिर, हनुमंत साधना मंदिर छटी माता मंदिर के पास मंदिर में पूजा अर्चना की विशेष तैयारियां चल रही हैं।मलंगा नाले पर बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। रपटा के ऊपर से पानी बहनें के कारण प्राचीन बिरिया खेड़ा श्री हनुमान जी मंदिर जाने की रास्ता बंद हो गयी जिसके कारण अधिकांश भक्त मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंच सके। मंदिर जाने की रास्ते में पानी आने से 3 वर्ष से यह दिक्कत हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे भक्तों में नाराजगी दिखी।
जगह जगह होगा प्रशाद वितरण व भंडारा
बुढ़वा मंगल के अवसर पर नगर में स्थित भगवान श्री हनुमानजी के मंदिरों में प्रसाद वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही फाटक वाले हनुमानजी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।नगर के मोहल्ला गणेशजी में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सामूहिक सुन्दरकांड पाठ का आयोजन सांय 5 बजे होगा तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा।