जालौन 1 सितम्बर । शराब के नशे में पत्नी के साथ अभद्रता व मारपीट करने के मामले में पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा निवासी मुन्नी ने पुलिस को बताया कि वह परिवार का पूरा ध्यान रखती है। इसके बाद भी पति उसके साथ मारपीट करते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह वह कामकाज कर रही थी। तभी पति शिवबालक शराब के नशे में आए और उसके उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
117 Views