झांसी/लखनऊ। नगर निगम झांसी के महापौर बिहारी लाल आर्य ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद प्राप्त कर झांसी महानगर सहित जनपद झांसी के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड के ऐतिहासिक मऊरानीपुर जलविहार मेले को प्रान्तीयकृत मेला घोषित कर शासन से अनुदान दिलाने, मऊरानीपुर में 7 वर्षों से बने ए.डी.जे कोर्ट भवन में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति किये जाने व झांसी नगर में जल भराव की समस्या के निदान के लिए अर्बन फ्लड/जल प्लावन नियंत्रण एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के अंतर्गत नालों के निर्माण के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने, जल संस्थान को नगर निगम के अधीन करने, मऊरानीपुर में गायत्री शक्तिपीठ के समीप शहीद स्मारक के अवशेष निर्माण हेतु संस्कृति विभाग से धनराशि उपलब्ध कराए जाने के लिए अनुरोध पत्र प्रदान किए गए।
महापौर बिहारी लाल आर्य के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश किए। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर की चेयरमेन शशि श्रीवास, अधिवक्ता संघ मऊरानीपुर के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ एवं शासकीय अधिवक्ता दीपक तिवारी भी उपस्थित रहे।