સમાચાર ફ્લેશ
समथर – बुधवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने नवदुर्गा विसर्जन एवं रावण पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया । मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
Home » Uncategorized » झांसी को नया डीआईजी मिला, आकाश कुलहरि को सौंपी गई कमान

झांसी को नया डीआईजी मिला, आकाश कुलहरि को सौंपी गई कमान

झांसी को नया डीआईजी मिला, आकाश कुलहरि को सौंपी गई कमान

झांसी=झांसी रेंज को नया पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मिल गया है। सरकार ने आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि को झांसी का नया डीआईजी नियुक्त किया है। आकाश कुलहरि पूर्व में लखनऊ, बरेली, मेरठ जैसे संवेदनशील जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं। तेजतर्रार और सख्त छवि के अधिकारी माने जाने वाले कुलहरि को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन के लिए जाना जाता है।

पूर्व में उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम नियंत्रण, और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। लखनऊ में बतौर एसएसपी कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी और थानों की कार्यशैली में सुधार के प्रयास किए थे।

झांसी में बढ़ते अपराध और माफिया गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके आने से स्थानीय पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है। आमजन को उम्मीद है कि नए डीआईजी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी और अपराधियों पर शिकंजा कसेगा।

405 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *