झांसी को नया डीआईजी मिला, आकाश कुलहरि को सौंपी गई कमान
झांसी=झांसी रेंज को नया पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मिल गया है। सरकार ने आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि को झांसी का नया डीआईजी नियुक्त किया है। आकाश कुलहरि पूर्व में लखनऊ, बरेली, मेरठ जैसे संवेदनशील जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं। तेजतर्रार और सख्त छवि के अधिकारी माने जाने वाले कुलहरि को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन के लिए जाना जाता है।
पूर्व में उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम नियंत्रण, और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। लखनऊ में बतौर एसएसपी कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी और थानों की कार्यशैली में सुधार के प्रयास किए थे।
झांसी में बढ़ते अपराध और माफिया गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके आने से स्थानीय पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है। आमजन को उम्मीद है कि नए डीआईजी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी और अपराधियों पर शिकंजा कसेगा।