સમાચાર ફ્લેશ
समथर – बुधवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने नवदुर्गा विसर्जन एवं रावण पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया । मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
Home » Uncategorized » झांसी के ग्राम पंचायत गुलारा में गाय के गोबर से पेंट बनाने का प्लांट शुरू

झांसी के ग्राम पंचायत गुलारा में गाय के गोबर से पेंट बनाने का प्लांट शुरू

झांसी। योगी सरकार की प्रेरणा से आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं को उद्यमिता की राह पर ले जाने की दिशा में झांसी में गुरुवार को एक अभिनव पहल की शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा गठित गोवर्धन प्रेरणा महिला लघु उद्योग समिति द्वारा डेवलमेंट ऑल्टरनेटिव्स संस्था की मदद से स्थापित खादी प्राकृतिक पेंट प्लांट की गुरुवार को शुरुआत हो गई।

झांसी के चिरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुलारा में वृहद गौशाला में यह प्लांट स्थापित किया गया है, जिसमें गाय के गोबर से पेंट तैयार किया जाएगा। नमामि गैया नाम की कंपनी इस पेंट की मार्केटिंग में महिलाओं की मदद करेगी। इस उद्योग की स्थापना का उद्देश्य समूह की महिला सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्लांट को संचालित करने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि यह न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम है। गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट पर्यावरण के अनुकूल हैं और बाजार में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।

प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, चिरगाँव ब्लॉक प्रमुख, जिला अध्यक्ष, डीसी बृजमोहन अम्बेड, नमामि गैया कंपनी की एमडी अफीफा आजमी सपना, ध्रुव शिवहरे, तथा ताराग्राम सोसाइटी के निदेशक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

462 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *