
मोंठ में कोतवाल ने किया गणेश पंडालों का निरीक्षण।
मोंठ = गणेश महोत्सव के अवसर पर नगर में स्थापित गणेश पंडालों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजकों से बातचीत कर पंडालों में सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन उपाय और यातायात नियंत्रण की जानकारी ली।
कोतवाल ने निर्देश दिए कि पंडालों में विद्युत तारों को सुरक्षित ढंग से बांधा जाए तथा आग से बचाव के जरूरी संसाधन मौजूद रहें। साथ ही आयोजकों से कहा कि डीजे या ध्वनि यंत्रों की ध्वनि सीमा का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि नगर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी।
पुलिस बल के साथ प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील पंडालों पर विशेष ध्यान दिया गया। कोतवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।