उरई
मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन इंदिरा स्टेडियम, उरई में भव्य स्तर पर किया जाएगा।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 29 अगस्त को विभागीय कर्मचारियों के बीच खेल प्रतियोगिताओं से होगी। समापन 31 अगस्त को “Sunday on Cycle” कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, योग एवं फिटनेस सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघों, क्लबों और NSS/NCC कैडेट्स की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
नीरज श्रीवास्तव