जालौन ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों द्वारा रोक के बाद भी बाहर की दवाएं लिखी जा रही है तथा चिकित्सालय में जांच उपलब्ध होने के बाद भी बाहर की जांच कराने का दबाव बनाया जा रहा है। मिल रही शिकायतों के बाद सी एम ओ ने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत की। मरीजों ने बाहर की दवाएं लिखने की शिकायत मिली। शिकायत मिलने पर सी एम ओ ने चिकित्सकों को कड़ी चेतावनी दी तथा भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी जेब भरने के चक्कर में कुछ चिकित्सक मानने के लिए तैयार है तथा सरकार की मंशा को बट्टा लगा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कुछ चिकित्सक मरीजों को चिकित्सालय में दवाएं उपलब्ध होने के बाद भी भी बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। इसके अलावा मरीजों को जबरन प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच का दबाव बनाया जा रहा है। चिकित्सक अपनी जेब भरने के चक्कर में मरीजों व तीमारदारों की जेब में ढाका डाला जा रहा है। सी एम ओ एन डी शर्मा ने दोपहर में चिकित्सालय में पहुंच कर निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता व जांच केन्द्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की। बातचीत के दौरान कुछ मरीजों ने सी एम ओ से बाहर की लिखी दवाओं की पर्ची दिखाई तथा प्राइवेट पैथोलॉजी की जांच के लिए सलाह देने की बात बतायी। पूछताछ के दौरान मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि बाहर की दवाएं न लिखी जाये तथा जब चिकित्सालय में जांचे उपलब्ध है तो मरीजों को बाहर जांच कराने की सलाह कदापि न दी जाये ।भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। सी एम ओ एन डी शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने खबर प्रकाशित होने के बाद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अधिकांश लोग ने बताया कि उन्हें दवाएं चिकित्सालय से मिली है। कुछ लोगों ने बाहर की दवाएं लिखनी की शिकायत की है। शिकायत मिलने पर निर्देश दिये गये हैं कि दवाएं व जांच बाहर की न लिखी जाये ।अगर भविष्य में शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नीरज श्री वास्तव