जालौन/ उत्तर प्रदेश
नीरज श्रीवास्तव
ब्रेकिंग जालौन
क्या बाकई में जालौन में सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है
यहां पुलिस नही लोग खुद कर रहे हैं अपनी सुरक्षा
जालौन में एक घर में चोरी करने को घुस रहे 1 संदिग्ध व्यक्ति को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा,
देर रात मोहल्ले में घूम रहा था पकड़ा गया युवक,
लोगों ने युवक पर चोरी करने आने का लगाया आरोप,
उसके 3 साथियों के मौके से भागने का भी लगाया आरोप,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू की,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव का मामला।
161 Views
