સમાચાર ફ્લેશ
समथर – बुधवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने नवदुर्गा विसर्जन एवं रावण पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया । मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन
Home » Uncategorized » मोंठ में बूचड़खाना बंद कराने की मांग, बदबू से लोग परेशान। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जताई बीमारियां फैलने की आशंका

मोंठ में बूचड़खाना बंद कराने की मांग, बदबू से लोग परेशान।  नपं अध्यक्ष  प्रतिनिधि ने जताई बीमारियां फैलने की आशंका

बूचड़खाना बंद कराने की मांग, बदबू से लोग परेशान
नपं अध्यक्ष  प्रतिनिधि ने जताई बीमारियां फैलने की आशंका

मोंठ= नगर में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र गुसाईं ने प्रशासन से इसे तत्काल बंद कराने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि मोहल्ला मदरगंज में बूचड़खाने से निकलने वाला अवशेष और गंदा पानी खुले में बहाया जा रहा है, जिससे दुर्गंध फैलती है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इससे साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने को मजबूर हैं, और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

प्रभावित इलाके से गुजरने वाले लोग नाक बंद कर के निकलते हैं। शिकायत पहले भी तहसील दिवस और आईजीआरएस पोर्टल पर की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

देवेंद्र गुसाईं ने प्रशासन से जल्द जांच टीम गठित कर बूचड़खाने को बंद कराने की मांग की है।

618 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *