मोंठ । बुधवार को एसडीएम अवनीश तिवारी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह , खंड विकास अधिकारी राकेश त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। देश प्रेम का संदेश दिया। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्थानीय प्रशासन की ओर से मोंठ ब्लॉक कार्यालय से तहसील परिसर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे वातावरण देशप्रेम के रंग में रंग गया। यात्रा का शुभारंभ ब्लॉक कार्यालय से हुआ, जहां एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह और बीडीओ राकेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षक, नगर पंचायत के कर्मचारी समाजसेवी और आम नागरिक भी इस यात्रा में शामिल हुए। सभी प्रतिभागी राष्ट्रभक्ति के गीतों और नारों के साथ आगे बढ़ते हुए तहसील परिसर पहुंचे।
तहसील परिसर पहुंचने से बापिस कार्यक्रम का समापन ब्लॉक कार्यालय पर राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं और बच्चों से अपील की कि वे हमेशा देश की एकता और भाईचारे को बनाए रखने में योगदान दें। तहसीलदार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में देश के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत होती है। बीडीओ ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का सही अर्थ तभी है जब हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।
कार्यक्रम के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। तिरंगा यात्रा ने पूरे नगर में देशभक्ति का संदेश फैलाया और लोगों के दिलों में गर्व और उत्साह भर दिया।
इस मौके पर तमाम तहसील स्तरीय अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के बच्चे और उनके प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद है ।