जालौन । काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर जनपद में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं जनमानस में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से निकाली गई।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन से किया, जो जिला परिषद, अम्बेडकर चौराहा एवं मच्छर चौराहा होते हुए टाउन हॉल तक पहुँची। यात्रा मार्ग में देशभक्ति गीतों की गूंज, हाथों में लहराते तिरंगे और युवाओं के जोशीले नारों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं यात्रा में सम्मिलित हुए और आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलकर देशभक्ति का संदेश दिया। इनके साथ-साथ गणमान्य नागरिक, विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, तथा सामान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जालोंन से नीरज श्रीवास्तव