धंतौली में ट्रांसफार्मर पर काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली में बिजली सुधारने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अक्सर उससे ही मरम्मत का काम कराते थे।
धंतौली गांव हरदोई गूजर फीडर से जुड़ा है। गांव निवासी रितेश (22) पुत्र जगत नारायण बिजली सुधारने का काम करता था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे गांव में लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर रितेश उसे ठीक करने लगा।
परिजनों का वर्जन
मृतक के पिता जगत नारायण ने बताया कि रितेश ने काम शुरू करने से पहले लाइनमैन को शटडाउन लेने के लिए कहा था। इसके बाद जैसे ही वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, अचानक बिजली आ गई और उसे तेज करंट लग गया। झटका लगते ही वह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी अक्सर रितेश से ही बिजली सुधारने का काम करा लेते थे, जबकि वह विभाग का कर्मचारी नहीं था।
पुलिस और विभाग का पक्ष
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के जेई संतोष कुमार ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चार्ज लिया है और पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जलोंन से नीरज श्रीवास्तव