जालौन, मलकपुरा छिरिया सलेमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में गांव की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने की।
बैठक में ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने, मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और ग्रामीणों को सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने ग्रामीणों से सुझाव लेते हुए कहा कि गांव और आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस को दी गई हर सूचना की जांच की जाएगी और सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने कहा, “पुलिस आपकी मित्र है, इसलिए गांव की सुरक्षा में पुलिस का सहयोग अवश्य करें। जो लोग सक्षम हैं, वे अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे न केवल उन्हें लाभ मिलेगा बल्कि गांव की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।”
अजीत सिंह ने ग्रामीणों से ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करते हुए टोली बनाकर गांव की चौकसी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। किसी भी प्रकार की मदद या सूचना के लिए उन्होंने चौकी प्रभारी अजीत शर्मा से संपर्क करने की अपील की।
बैठक में चौकी प्रभारी अजीत शर्मा, समाजसेवी सावरेन सिंह ठाकुर, अशोक सिंह ठाकुर, प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी, रणजीत (पत्रकार), जमील खान, भूपेंद्र, रविंद्र पाल, अमित कुशवाहा, गुड्डू सेंगर, दीपक तिवारी, रमेश पाल, दीपक दोहरे, हरिओम सक्सेना, अतुल गौतम, राजा दोहरे, गोलू, अनुज तिवारी सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।
जलोंन से नीरज श्रीवास्तव