मोंठ। बुधवार को कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज, मोठ के सभागार में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय “क्वांटम युग का आरंभ : संभावनाएं एवं चुनौतियां” निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार अहिरवार ने की।
संगोष्ठी में मोठ ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज कुम्हरार, राजकीय इंटर कॉलेज साकिन, नगर पालिका परिषद कन्या इंटर कॉलेज समथर, श्री भगीरथ भारद्वाज इंटर कॉलेज पूंछ, सुभाष इंटर कॉलेज पूंछ, श्रीमती गौराबाई कन्या इंटर कॉलेज मोठ, केसीपी इंटर कॉलेज मोठ और आदर्श इंटर कॉलेज मोठ शामिल रहे।
निर्णायक मंडल के रूप में केसीपी इंटर कॉलेज मोठ के प्रधानाचार्य संजय राठौर सहित सतीश कुमार द्विवेदी, अमीनुद्दीन, ओमप्रकाश दांगी, शिवदत्त मिश्र, शिवेंद्र सिंह, अरुण कुमार, शिव कुमार कुशवाहा, महेश कुशवाहा, रविकांत, मयंक मोहन, हेमंत कुमार, यतेन्द्र कुमार और अंकित कुमार ओमरे रहे। संचालन विज्ञान प्रभारी गोपाल सिंह यादव ने किया।
संगोष्ठी के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज मोठ की आभा उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर पालिका परिषद कन्या इंटर कॉलेज समथर की नव्या ने द्वितीय और आदर्श इंटर कॉलेज मोठ की प्राची ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता छात्राओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य विनोद कुमार अहिरवार ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और शोध की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
बताया कि विजेता छात्र-छात्राएं आगामी 8 अगस्त को झांसी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मोंठ से रानू पांडेय