Home » Uncategorized » सीओ ललितपुर में पीआरबी चेकिंग की

सीओ  ललितपुर में पीआरबी चेकिंग की

जालौन  । ललितपुर के सीओ कृष्ण कुमार मिश्रा ने को नगर के देवनगर चौराहे पर पहुंचकर पीआरबी वाहनों की आकस्मिक जांच की।सीओ कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि, यह चेकिंग शासन स्तर से चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत प्रदेशभर की पीआरबी यूनिट्स की रैंडम आधार पर जांच की जा रही है, ताकि इस सेवा की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बरकरार रखा जा सके। उन्होंने चेकिंग के दौरान पीआरबी स्टाफ की ड्यूटी रजिस्टर, लॉगबुक, रूट चार्ट और तैनात कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक वाहन की स्थिति, उसमें उपलब्ध उपकरणों की उपलब्धता, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की स्थिति, वायरलेस सेट, सायरन, लाइट, मेडिकल किट, और फायर एक्सटिंग्विशर, वाहन में पेट्रोल या डीजल की उपलब्धता, आदि की भी गहनता से जांच की। सीओ ने बताया कि चेकिंग की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

96 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *