Home » Uncategorized » मोंठ में नवनिर्मित प्रतीक्षालय का एमएलसी रामतीर्थ सिंगल ने किया उद्घाटनअहिल्याबाई होल्कर के नाम पर निर्मित प्रतीक्षालय को बताया नारी सम्मान का प्रतीक

मोंठ में नवनिर्मित प्रतीक्षालय का एमएलसी रामतीर्थ सिंगल ने किया उद्घाटनअहिल्याबाई होल्कर के नाम पर निर्मित प्रतीक्षालय को बताया नारी सम्मान का प्रतीक

मोंठ में नवनिर्मित प्रतीक्षालय का एमएलसी रामतीर्थ सिंगल ने किया उद्घाटन
अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर निर्मित प्रतीक्षालय को बताया नारी सम्मान का प्रतीक

मोंठ (झांसी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में मंगलवार को नवनिर्मित अहिल्याबाई होल्कर प्रतीक्षालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रामतीर्थ सिंगल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ने प्रतीक्षालय के निर्माण को अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल परिसर में बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रतीक्षालय का निर्माण इसी सोच और भावना से कराया गया है, जिससे लोगों को छाया, विश्राम और सुविधा मिल सके।

एमएलसी ने कहा कि मोंठ क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि सरकार अस्पतालों की दशा सुधारने हेतु निरंतर ठोस कदम उठा रही है।

इस अवसर पर उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नाम पर प्रतीक्षालय का निर्माण करना नारी शक्ति को सम्मान देने का प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. माताप्रसाद राजपूत ने एमएलसी का स्वागत किया और स्वास्थ्य केंद्र की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस पर एमएलसी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इस मौके पर शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली, वीर प्रताप चौहान, भरत राजपूत, विकास निरंजन, दिनेश राजपूत, के. पी. बुंदेला, राजा जौरा, हर्षित अग्रवाल, रवि पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मोंठ से रानू पांडेय

407 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *