जालौन ।घर के बाहर निकला नाला विस्मार हो गया है। नाला विस्मार होने से बरसात का पानी भर रहा है। पानी भरने के कारण ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर नाले का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
विकास खंड के ग्राम सिहारी दाउदपुर में पानी की निकासी के लिए एक नाला बना हुआ था। नाले का निर्माण न होने के कारण वह समय के साथ विस्मार हो रहा है। नाला का अस्तित्व समाप्त होने पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण चरण सिंह पुत्र शिवराम ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर बताया कि नाले का निर्माण न होने के कारण वह खत्म होता जा रहा है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उनके घर के पास जलभराव होने के उनका कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। बरसात में पानी की निकासी के लिए उसकी खुदाई करायी जाये तथा बरसात बाद उसका निर्माण कराया जाये जिससे ग्रामीणों के कच्चे मकानों को गिरने से बचाया जा सके। ग्रामीण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने बी डी ओ को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।