जालौन । लगभग चार माह पूर्व इलाज के लिए रुपये लेकर जा रहे व्यक्ति को हदरूख चौकी पुलिस ने पकड़ लिया था। रुपये और अन्य सामान पुलिस ने अपने पास ही रख लिया था। जेल से छूटने के बाद जब वह चौकी पर रुपये व अन्य सामान मांगने गया तो पुलिसकर्मियों ने बता दिया कि चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण हो गया है। परेशान व्यक्ति ने समाधान दिवस में सीओ को शिकायती पत्र देकर उसके रुपये और सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहारी चैलापुर निवासी रामगोपाल सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह बीमार है और उसका कानपुर में इलाज चल रहा है। रुपये न होने पर उसने जमीन बेचकर 50 हजार रुपये इकट्ठा किए और बीती 28 मार्च को वह रुपये लेकर इलाज कराने के लिए कानपुर जा रहा था। इसके साथ उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य सामान भी था। उसका भतीजा उसे मुख्य सड़क तक छोड़ गया। जहां वह बस का इंतजार कर रहा था। उसके खिलाफ किसी ने शिकायत की थी, जिसमें पुलिस उसे पकड़कर ले गई। उसके रुपये व अन्य कागजात पुलिस ने अपने पास रख लिए। रात में उसे चौकी से थाने भेज और फिर जेल भेज दिया गया। बीती 28 जुलाई को उसने जेल से वापस आने के बाद चौकी पर जाकर अपने रुपये और अन्य कागजात की जानकारी की तो उसे बताया गया कि पहले वाले चौकी प्रभारी का स्थानांतरण हो गया है। रुपये व सामान के बावत उसे कोई जानकारी नहीं दी गई। तबसे वह परेशान हो रहा है। पीड़ित ने सीओ से उसके रुपये व सामान दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, सीओ ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जालोंन से नीरज श्रीवास्तव