मोठ: कस्बा के मुरलीमनोहर मन्दिर प्रांगण में गहोई महिला मंडल,मोठ द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन गहोई महिला मण्डल की अध्यक्ष छाया नौगरैया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
महोत्सव का शुभारंभ सभी गहोई सखियों ने श्री मुरलीमनोहर जी के श्री चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर किया।सबसे पहले अनिता सेठ ने सभी सखियों का स्वागत किया।रश्मि कनकने ने हरियाली तीज के महोत्सव पर प्रकाश डाला।सभी सखियों ने मिलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । प्रतियोगिताओं की विजेता राखी लहारिया तथा वंदना विलैया रही। तीज क्वीन का शारदा विलैया चुनी गयी।
सभी सखियों को महिला मंडल की तरफ से सुहाग का सामान भेट किया गया।अंत में उमा लोहिया ने सभी का आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम में शोभा सेठ, राखी सेठ,श्रद्धा नछोला,मानसी टिकरिया,अनुराधा टिकरिया,भगवती कुचिया,मीरा सरावगी,संध्या सरावगी,आशा तीतविलासी रोचना कनकने,उषा गांधी,अन्नपूर्णा कुचिया आदि उपस्थित रहीं।