मोंठ । — क़स्बा के नवीन प्राथमिक विद्यालय मोंठ का परिसर इन दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है। विद्यालय परिसर ओर चारों ओर पानी भरने से न केवल शैक्षिक गतिविधियाँ प्रभावित हुई हैं, बल्कि छात्रों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। विद्यालय में अध्ययनरत 80 छात्र-छात्राओं को मजबूरन निकटवर्ती अन्य स्कूल में स्थानांतरित करना पड़ा है।
विद्यालय में कार्यरत तीन महिला अध्यापिकाएं भी अत्यधिक जलभराव के कारण परेशान हैं। स्कूल के चारों ओर कीचड़, गंदा पानी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है।
गौरतलब है कि यह विद्यालय बीआरसी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित है, इसके बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश के मौसम में सड़कों का पानी भी सीधे स्कूल परिसर में आकर भर जाता है, जिससे परिसर तालाब जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है।
स्थिति इतनी गंभीर है कि विद्यालय भवन की एक इमारत की नींव कमजोर पड़ चुकी है और उसमें दरारें आ गई हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जलभराव के चलते बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि “बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें समीपवर्ती परर्षदीय विद्यालय में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। स्थायी समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।”
अभिभावकों में इस स्थिति को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की जा रही है कि शीघ्र जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए तथा भवन की मरम्मत कर इसे सुरक्षित बनाया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई पुनः सुचारु रूप से शुरू हो सके।
क़स्बा निवासी सन्तोष कुमार ने बताया कि विद्यालय में पानी के करण बच्चें नही पढ़ पा रहे है।
विद्यालय की पुरानी इमारत में हल्की दरार आ गई गई।
क़स्बा के
कमल किशोर ने कहा कि बरसात के पानी से असुरक्षा बनी रहती है