जालौन । राशनकार्ड धारक को कम राशन देने की शिकायत भारी पड़ गयी। शिकायत करने से नाराज कोटेदार ने राशन कार्ड से खाद्यान्न लेने गये युवक के जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र परशुराम वर्मा ने पूर्व में कोटेदार संतोष कुमार द्वारा खाद्यान्न की घटतौली किये जाने की शिकायत 5 जुलाई 25 को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से की थी। घटतौली की शिकायत की जांच जिलाधिकारी ने पूर्ती निरीक्षक को दी थी। जांच अधिकारी राजेश कुमार के आश्वासन के बाद पीड़ित 31 जुलाई 25 को अपरान्ह 4 बजे खाद्यान्न लेने गया था। शिकायत से खुन्नस खाये कोटेदार ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट कर दी। लाठी डंडे से मारपीट के दौरान पीड़ित के सिर में गम्भीर चोटें आयी है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी कोटेदार संतोष कुमार के खिलाफ रास्ता रोक कर गाली-गलौज, मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।
जालोंन से नीरज श्रीवास्तव