मोंठ। पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने अपने ड्राइवर बहुत ही भरोसेमंद, ईमानदार सारथी रहे प्रदीप रायकवार ढप्पी के निधन पर मोंठ में उनके घर पहुँचकर श्रंद्धांजलि अर्पित एवं शोक संवेदना व्यक्त की परिवार के लोगो को इस अपार दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया एवं भरोसा दिलाया कि हमेशा आपके परिवार कि हर संभव मदद करेंगे एवं आजीवन साथ निभाएंगे ।
1,085 Views
