Home » Uncategorized » मोंठ अधिवक्ता संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मोंठ अधिवक्ता संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मोंठ। बुधवार को जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कंछल ने मोंठ अधिवक्ता संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जनपद न्यायाधीश ने नव निर्वाचित मोंठ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल जी सिंह गुर्जर तथा सचिव अखिलेश कुमार अहिरवार सहित उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव तथा कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज और न्याय व्यवस्था के बीच सेतु का कार्य करते हैं अधिवक्ताओं को विधिक सहायता के प्रति सजग रहते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा सहयोग करना चाहिए। न्याय दिलाने में बेंच और बार की दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए यह जरूरी है की बेंच और वार का परस्पर आपसी तालमेल बना रहे।
कार्यक्रम में अपर जिला जज सुनील कुमार यादव ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झांसी मुन्नालाल, मोंठ सिविल जज जूनियर डिवीजन शुभम चौधरी, एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी,भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत, झांसी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला , जिला अधिवक्ता संघ झाँसी के सचिव के पी श्रीवास्तव, समथर नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना आदि अनेक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ
अथिवक्ता गजराज सिंह यादव ने की।
संचालन सीनियर अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने किया।। कार्यक्रम में तमाम अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

726 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *