जालौन 15 नवंबर । तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित शेखर को सौंपा है। उन्होंने लंबित मांगों को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है। लेखपाल संघ के खंड मंत्री अरविंद यादव और तहसील अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को लेखपाल धरने पर बैठे। धरने के दौरान खंड मंत्री ने बताया कि बीते नौ वर्षों से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता बाइक भत्ता अनुमन्य करने, विशेष वेतन भत्ता 100 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने की मांगें की गई हैं। जो अभी तक लंबित हैं। इसके अलावा लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किमी दूर तनाव में नौकरी कर रहे हैं। इसी तरह राजस्व के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्व पुलिस चौकी की स्थापना की जाए। अंतर्तमंडलीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन परिषद द्वारा मंगाए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक स्थानांतरण सूची जारी नहीं हुई है। इस सूची को शीघ्र जारी किया जाना चाहिए। धरने के बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित शेखर को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।इस मौके पर तहसील मंत्री हरेंद्र वर्मा,
निवर्तमान जिला मंत्री पूजा राजपूत, अनिल राजपूत आकाश तिवारी, विनोद कुमार, मानसी गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, भागवत शरण, रोहित, इन्द्रजीत आदि लेखपाल उपस्थित रहे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
