नवरात्रि में बिजली कटौती से आक्रोश, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन एसडीएम की कर प्रणाली से नाराज पदाधिकारियों ने धरना दिया
जालौन, 23 सितम्बर।
नवरात्रि के दिनों में नगर की बिजली आपूर्ति बुरी तरह लड़खड़ा गई है। सुबह के समय बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे।
जनता दरबार में शिकायतें सुनने में व्यस्त उपजिलाधिकारी ने कुछ देर बाद ज्ञापन लेने की बात कही, जिस पर नाराज पदाधिकारियों ने तहसील के बाहर सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया और उपजिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर विधायक पहुंचे और उन्होंने पदाधिकारियों से ज्ञापन लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली।
नगर की बिजली आपूर्ति पिछले कुछ दिनों से पटरी से उतरी हुई है। नवरात्रि को देखते हुए हिंदू संगठनों ने सुबह 4 बजे से 9 बजे और अपराह्न 4 बजे से रात 9 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की थी। लेकिन मांग के अनुसार सुबह के समय बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है। सुबह 5 बजे से डेढ़ घंटे की कटौती और फिर लुका-छिपी की आपूर्ति के कारण भक्तों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
बिजली कटौती के चलते ब्रह्म मुहूर्त में महिलाओं को मंदिर जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही बिजली न आने से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रही है।
— नीरज श्रीवास्तव
