जालौन 1 सितम्बर । बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली किशोरी वापस घर नहीं लौटी। पिता ने एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी बीती 24 अगस्त को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों, नाते रिश्तेदारों और उसकी सहेलियों के यहां पता करने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम जर
या निवासी
एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इसमें उसके परिवार के लोगों ने भी सहयोग किया है। बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए पिता ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।