नगर में चल रही रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला का सुंदर चित्रण किया गया
जालौन 23 सितम्बर । नगर की ऐतिहासिक रामलीला के 173 वें मंचन में शिवजी का पिनाक धनुष तोड़कर प्रभु श्रीराम सीता के वर हुए। इस दृश्य को देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। उधर, धनुष यज्ञ के बाद घंटों तक लक्ष्मण और परशुराम के बीच चुटीले संवाद चलते रहे। जिसका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया।…