मोंठ– गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने ओरछा के विवाह घर में अपनी धर्म बहनों से राखी बधवाई। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक अनोखा और भावुक कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व विधायक ने 1001 से अधिक बहनों का कन्यादान कर उन्हें अपनी धर्म बहन बनाया पूर्व विधायक प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी सभी बहनों से राखी बंधवाते हैं ।


और उपहार देते हैं। सोमवार को कलाई पर राखी बंधवाकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम् के साथ हुई।पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने बहनों के हाथों से राखी बंधवाकर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी खुशहाली एवं सुरक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, विश्वास और रिश्तों का प्रतीक है। उन्होंने बहनों से वादा किया कि वे हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे और उनकी रक्षा करना अपना कर्तव्य मानेंगे।इस अवसर पर बहनों ने भी दीप नारायण सिंह को शुभकामनाएं दीं और उन्हें लंबी उम्र व सफलता का आशीर्वाद दिया। बहनों ने कहा कि पूर्व विधायक न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। जरूरतमंदों की मदद करना और समाज के उत्थान के लिए काम करना उनकी पहचान है।
आयोजन समिति की ओर से सभी बहनों को उपहार दिए गए। पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है, जब इतने बड़े पैमाने पर बहनों ने उन्हें अपना भाई मानकर स्नेह और आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे त्योहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं, जिन्हें हमें हर हाल में बनाए रखना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजक दीपांकर यादव मून भैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप,असफान सिद्दीकी,तनवीर आलम,पूर्व विधायक सतीश जतारिया,प्रदीप कुशवाहा,ज्योति लोधी,आंनद यादव,कैलाश यादव,संजय सोलंकी,अनुरुद्ध यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, घनश्याम कुशवाहा जनक सिंह गौर राजा पाल,अनिल मामा,प्रमोद पाल,संजय पटेल,राजू पटेल,राहुल सक्सेना भगवत राजपूत,कैलाश यादव,गजेंद्र राजपूत, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

217 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *