जालौन । तहसील सभागार में एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 23 शिकायतें पंजीकृत हुई। समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 23 फरियादी पहुंचे। जिन्होंने अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें दर्ज कराईं। घनश्याम विश्वकर्मा ने सब्जी मंडी में आम रास्ते पर टट्टर आदि लगाकर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। साकिर तोपखाना ने विपक्षी पर आम रास्ते पर भैंस बांधकर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। पंकज पजूना ने दो माह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। हरवंश सिंह कुठौंद ने नाले पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की आठ, पुलिस विभाग की छह, विकास विभाग की चार, समाज कल्याण तीन, नगर पालिका व पूर्ति विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। जिसमें समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, डॉ. राजीव दुबे, पूर्ति निरीक्षक, राजेश कुमार , आदि मौजूद रहे।
जालोंन से नीरज श्रीवास्तव