महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
स्थानीय टीकाराम यादव महाविद्यालय मोठ में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्राओं ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने उद्बोधन देते हुए इस अवसर पर छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मेहंदी सावन के माह में शरीर की अवशिष्ट गर्मी को निकालने के साथ वायरल जनित बीमारियों से बचाती है। महाविद्यालय के संस्थापक दीपनारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए महाविद्यालय को स्वच्छ एवं पर्यावरणीय माहौल दिया है।

मेहंदी प्रतियोगिता की संयोजक एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. तन्वी सिद्दीकी ने अपने प्रेरणास्पद वक्तव्य में कहा, “मेहंदी केवल एक सजावटी कला नहीं, बल्कि यह नारी की आंतरिक सृजनात्मकता, सौंदर्यबोध और सांस्कृतिक चेतना की प्रतीक है। छात्राओं ने जो विविध और मौलिक डिज़ाइन प्रस्तुत किए हैं, वह यह प्रमाणित करते हैं कि हमारी परंपरागत कलाएँ आज भी प्रासंगिक हैं और अगली पीढ़ी के माध्यम से सुरक्षित हैं

। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंचल अग्रवाल, द्वितीय स्थान खुशी कुशवाहा , साक्षी एवं तृतीय स्थान पर वंशिका वर्मा एवं काजल यादव ने प्राप्त किया। इसके साथ ही काजल गिरी, अंकिता राजपूत, कामिनी राजपूत, मुस्कान पटेल, नैंसी, स्नेहा राजा, प्रिंसी, उपासना, प्रतीक्षा, साक्षी, शालिनी सहित सैकड़ो छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉक्टर तन्वी सिद्दीकी , पारुल भला एवं प्रीति यादव ने संयुक्त रूप से किया
इस अवसर पर डॉ पूनम यादव, डॉ रचना सिंह, रेनू चौहान, पारुल भल्ला प्रीति यादव, नंदनी पवार , तुलसी सिंह, , हेमलता, रश्मि यादव एवं सरोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।