सबहेडिंग:
पुलिस लाइन उरई में सम्मेलन, प्रशिक्षुओं ने सुविधाओं की सराहना की और दिए सुझाव; अधिकारियों को मिले आवश्यक निर्देश
खबर:
उरई। पुलिस लाइन उरई में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और पुलिस लाइन में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
सम्मेलन के दौरान डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षुओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी राय, सुझाव और अनुभव सुने। रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान में अनुशासित वातावरण, समयबद्ध कार्यक्रम और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक और तकनीकी दक्षता प्राप्त हो रही है।
प्रशिक्षुओं ने कुछ सुझाव भी दिए, जिनमें अभ्यास के समय का बेहतर प्रबंधन, तकनीकी उपकरणों की संख्या बढ़ाना और मैदान की सुविधाओं में सुधार जैसे मुद्दे शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को इन पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट प्रशिक्षण ही पुलिस बल को मजबूत और जनता के भरोसे के लायक बनाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशिक्षण में शारीरिक क्षमता, कानून की समझ, मानवाधिकार, और जनसंपर्क कौशल सभी का संतुलित विकास होना चाहिए।
सम्मेलन के अंत में उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन से प्रशिक्षण पूरा करना ही भविष्य में सफलता की कुंजी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण माहौल को लगातार बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जालौन से नीरज श्रीवास्तव